शहर की पुलिस अब लोगों की सुरक्षा के साथ उनके इम्यून सिस्टम यानी रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम भी कर रही है

शहर की पुलिस अब लोगों की सुरक्षा के साथ उनके इम्यून सिस्टम यानी रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम भी कर रही है। पुलिस लोगों को एक्सरसाइज करवा रही है, वो भी घर बैठे-बैठे। यह पहल की है- पुलिस विभाग के अफसरों ने। इस मुहिम के तहत पुलिस लॉकडाउन की वजह से घरों में बंद लोगों की कॉलोनी में पहुंची। लोग अपनी बालकनी में आए, इसके बाद म्यूजिकल अंदाज में सभी से जुंबा कराया गया। नीचे पुलिस अफसर स्टेप कर रहे थे, बालकनी में खड़ी जनता उन्हें फॉलो कर रही थी। करीब 200 परिवारों ने गुरुवार की सुबह इस पहल में हिस्सा लिया। पुलिस ने हर्षिल अपार्टमेंट में यह एक्टिविटी करवाई।


डाटा जुटाकर संपर्क करेगी हेल्थ टीम, लोगों से भी खुद सामने आने की अपील
स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए एक मार्च के बाद विदेश से आने वाले सभी लोगों की पहचान कर कोरोना टेस्ट किया जाएगा। यूके के अलावा जो भी व्यक्ति अन्य देश से आए हैं, उनके लिए जांच का दायरा एक महीने तय किया गया है। अब ऐसे लोगों से संपर्क कर उनकी जांच कराई जाएगी। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर फरवरी में भी अन्य देशों से लौटे लोग अपनी जांच कराएं।