गॉव क्षेत्रों में लकड़ियों की अवैध कटाई
कोरिया जिले के खड़गवां जनपद पंचायत क्षैत्र के बंजारीडांड वीट व पोंडी बचरा के सटे इलाका सिंघत, दुग्गी गणेशपुर, पटमा जीलिबांध से सटे गॉव मे इन दिनों लॉक डाऊन के कारण लोग घर में रहने के बदले दिन भर जंगलों में गुजारते हैं। गौरतलब जानकारी के मुताबिक वन अमलो की डिवटी कोरोना वायरस रोकथाम के लिये बेरियरों पर लगा देने के कारण जगलो की ओर वन विभाग की नजर कम हो गया है। वहीं इन दिनों ग्रामीणों द्वारा अवैध तरीके से लकड़ी काटकर संग्रहण कर रहे हैं। सच तो यह है कि इन दिनों ग्रामीणों द्वारा नये नये मकान बना रहे हैं। जो इमरइमारती लकड़ी के लिए जंगलों पर निर्भर रहते है।अगर समय रहते जंगलों की सुरक्षा नहीं किया गया तो देखते ही देखते जंगल साफ हो जायेगा। आजकल जिले के कोरिया गढ़,दुग्गी पहाड़ के घने जंगल धीरे-धीरे ठूठ में बदलते जा रहा है।