देश में तालाबंदी

देश में तालाबंदी होने के चलते जो लेबर सरकारी काम  के लिए गांव देहात से लाई गई थी उनके ठेकदार उनको उनके हाल पर छोड़कर भाग गए. दो-तीन दिन का जो राशन पैसा बचा था वो ख़त्म हो गया. सड़क के किनारे मुफलिसी के आलम में पड़े ये यह लोग गांव जाना चाह रहे थे लेकिन एसएचओ लोधी कॉलोनी को गश्त के दौरान इनकी हालत का पता लगा. तुरंत एसएचओ सुनील ढाका ने अपने थाने की टीम के साथ मिलकर इनके लिए 10 दिन के लिए कच्चे अन्न का प्रबंध किया. जिप्सी में भरकर दूरी पर खड़ा करके लोगों को खाद्यन्न दिया गया. पुलिस ने बताया कि इन्हें आगे भी खाना अनाज दिया जाता रहेगा ताकि ये जहां हैं वहीं बने रहें.